पिरान कलियर नगर पंचायत के चैयरमैन और ईओ की लापरवाही एवं मिलीभगत के कारण गंगनगर घाट बना कूडा डंपिंग जोन,चैयरमैन और ईओ के निर्देशों पर डंप किए गए कूडे का गंगनगर में कराया जा रहा निस्तारण, बाहर से आये जायरीन गंदे पानी में नहाने को हुए मजबूर,
आपको बताते चलें कि भारत स्वच्छ अभियान को ठेंगा दिखाते हुए जनपद हरिद्वार के विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल पिरान कलियर शरीफ में गंगनगर घाटों पर नगर पंचायत चैयरमैन और ईओ की लापरवाही एवं मिलीभगत के चलते जिन घाटो पर जायरीन स्नान करते हैं उन घाटों पर कूड़ा डंपिंग जोन बना हुआ है। चैयरमैन और अधिशासी अधिकारी के द्वारा डंप किया गया कूड़ा और पशुओं के अवशेषों का गंगनगर में निस्तारण कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है।
बता दे कि जब इस सम्बंध में नेशनल दर्पण की टीम को जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर नगर पंचायत चैयरमैन पति और अधिशासी अधिकारी से फोन पर वार्ता करके जानकर प्राप्त करनी चाही तो उन्होंने उक्त विषय पर अनभिज्ञता दिखाते हुए कोई संतोषजनक जवाब न देकर इधर-उधर की बातें की गई।
आपको बता दें कि कल जिस समय गंगनगर के घाट पर डंप हुए कूड़े और पशुओं के अवशेषों को सफाई कर्मियों के द्वारा गंगनगर में बहाया जा रहा था उस समय वहां से गुजरने वाले पत्रकार ने विडियो बनाते हुए सफाई कर्मियों से पूछा कि आप गंगनगर में कूडा क्यों डाल रहे हो यहां पर तो बाहर से आये जायरीन स्नान करते है तो उन्होंने कहा कि चैयरमैन ने यह कहा कि चाहे एक दिन लगे या दो दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले घाट पर डंप हुए कूडे को गंगनगर निस्तारण किया जाए। उसके बाद ही दूसरी जगहों की साफ सफाई की जाए।
विश्वप्रसिद्ध पिरान कलियर शरीफ दरगाह क्षेत्र के ये वहीं घाट है जिनपर रोजाना हजारों जायरीन नहाते हुए दिखाई देते हैं। जिस समय इस कूड़े को गंगनगर में धकेला जा रहा था उस समय वहां पर नहाने वालें जायरीनों ने कहा कि आप यह क्या कर रहे हो सारा पानी गंदा हो गया है हम यहाँ पर कैसे नहायेंगे।
आपक बता दे कि पिरान कलियर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के द्वारा स्नान घाटों पर बना कूड़ा डंपिंग जोन पर ध्यान न देकर सफाई कर्मियों से प्राइवेट प्लाटों से पाॅलीथीन चुगवाना और उनकी सफाई कराने पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
अब देखना यह कि खबर प्रकाशित होने के उपरांत पिरान कलियर शरीफ के स्नान घाटों से कूडा डंप होने का काम कब रुक पायेगा। और गंगनगर में कूड़ा निस्तारण करने का आदेश देने वालों के खिलाफ आखिर कब कार्रवाई की जाएगी।

