समृद्धि ग्रोथ सेंटर और सरस विपणन केंद्र की प्रगति पर समीक्षा बैठक का आयोजन,महिलाओं को मिलेगा फूड कोर्ट खोलने का अवसर,

हरिद्वार : दिनांक 20 जून 2025 को जिला मुख्यालय विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में बहादराबाद के अंतर्गत संचालित समृद्धि ग्रोथ सेंटर और सरस विपणन केंद्र, जमालपुर कला की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य इन केंद्रों के प्रगति का भौतिक मूल्यांकन करना और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना था।
बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय पर विचार किया गया कि यदि गाइडलाइन के अनुसार संभव हुआ तो ग्रोथ सेंटर में महिलाओं द्वारा संचालित फूड कोर्ट खोला जाएगा। यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस कार्य के लिए सीएलएफ (कम्युनिटी लेवल फेडरेशन) की सभी महिलाओं को व्यक्तिगत स्तर पर आमंत्रित किया जाएगा, जिससे वे इस अवसर का लाभ उठा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
इसके अतिरिक्त, मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीएम (जिला परियोजना प्रबंधक) को मार्केट स्ट्रेटजी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्हें यह जानकारी जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया कि प्रत्येक शाम बाजार में कितने ग्राहक आ रहे हैं, जिससे मार्केटिंग योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के साथ परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री के.एन. तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना, सहायक प्रबंधक ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, एनआरएलएम से डीटीई और बहादराबाद विकासखंड के खंड विकास अधिकारी श्री मानस मित्तल सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। यह बैठक इन केंद्रों के विकास और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक सकारात्मक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading