ग्राम इब्राहिमपुर नदी के पास ग्राम समाज की भूमि से दर्जनों डंपर लगाकर किया जा रहा है अवैध खनन, खनन विभाग और राजस्व विभाग अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है।
आपको बताते चलें कि पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर नदी के पास ग्राम समाज की सैकड़ों बीघा भूमि है। जिस पर अवैध रूप से मिट्टी उठाने के लिए अवैध खनन माफियाओं के द्वारा जिस भूमि से पहले परमिशन लेकर मिट्टी उठा ली गई है। अब फिर दोबारा से उसी भूमि की परमीशन लेकर इस परमिशन की आड़ में दिन रात 2-3 जेसीबी मशीन और दर्जनों डंपर लगाकर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 700-800 डंपर मिट्टी ग्राम समाज की भूमि से उठाए जा चुकें हैं। समय समय पर अवैध खनन की सूचना देने के बावजूद सम्बंधित विभागीय अधिकारी ग्राम समाज की भूमि से अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से डर रहे हैं या फिर कार्रवाई करना नहीं चाहते।
बता दें कि खनन विभाग और राजस्व विभाग की हिला हवेली के चलते ग्राम समाज की भूमि से मिट्टी उठाने वाले खनन माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अवैध खनन करने वाले ग्राम समाज की भूमि से दिन रात दर्जनों डंपर लगाकर अवैध खनन करने में लगे हुए हैं।
कथित तौर पर यह भी कहा जा रहा है कि खनन विभाग और क्षेत्रीय राजस्व अधिकारीयों ने ग्राम समाज की भूमि से अवैध खनन की खुली छुट दे रखी है।
ग्राम समाज की भूमि से अवैध रूप से उठाई गई मिट्टी से राज्य सरकार के राजस्व को करोड़ों रुपए का नुक़सान पहुंचाया जा रहा है।
आखिर अब देखना यह है कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी अवैध खनन करने वालों के खिलाफ धरातल स्तर पर ठोस कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करने वालों की वजह से राज्य सरकार के राजस्व को हो रहें करोड़ो के नुकसान की कैसे भरपाई कर पाएंगे।