अंडरपास निर्माण को लेकर 22 अप्रैल से चल रहा धरना-प्रदर्शन हुआ समाप्त।
हरिद्वार : ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर उर्फ इब्राहिमपुर से बहादराबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर अंडर पास निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन चल रहा था जिसमें ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन ने भी अपना समर्थन दिया था।
आज दिनांक 27-04-2024 को रिंग रोड से सम्बन्धित अधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन टीम की मौजूदगी में ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच वार्ता हुई, वार्ता के दौरान एरीकाॅन Dgm अवतार कौशिक ने बताया कि हमनें आपके अंडर पास निर्माण के लिए प्रपोजल बनाकर अपने उच्च अधिकारियों को भेज दिया है, जैसे ही प्रपोजल तैयार हो जाऐगा और हमें अंडर पास निर्माण का आदेश मिल जाऐगा हम आपको अवगत करा देंगे, तब तक हम लोग 900 मीटर के दायरे में कोई भी निर्माण कार्य नहीं करेंगे।
धरना स्थल पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भाई पवन चौहान ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि यह इब्राहिमपुर से बहादराबाद जाने वाला मुख्य मार्ग दर्जनों गांवो को जोडने का काम करता है, इस मार्ग पर तीन – चार गन्ना तौल सेंटर भी लगते हैं, किसान इसी मार्ग से अपना अपना गन्ना लेकर तौल सेंटर पर जाते हैं। हजारों छात्र छात्राएं इसी मार्ग से होकर स्कूल कालेज जाते हैं। ग्रामीणों के पास इस मार्ग के अलावा दूसरा कोई मार्ग नहीं है। जितना जल्दी हो सके इस मार्ग पर अंडर पास निर्माण का कार्य शुरू किया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह आपकी ओर से अंडर पास निर्माण को लेकर टाल-मटोल किया जाता रहा तो फिर यह जो आज धरना-प्रदर्शन समाप्त हो रहा है, बाद में यही ग्रामीण और किसान लोग मिलकर अपने हक के लिए इससे भी बड़ा धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाऐगे जो आपके लिए अच्छा नहीं होगा।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (W. F) के प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, शतीश चौहान, पूर्व प्रमुख प्रियव्रत, राव सदाकत, आदिल खान, बिजेंद्र शीर्षवाल, राव इमरान, राव इरसाद, शहीद नेता, राव शेर मौहम्मद, संदीप सांसी, संजय कुमार, जुल्फिकार, मुल्तान, अमीर इकबाल, जहूर हसन, जमशेद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

