अंडरपास निर्माण को लेकर आज पांचवें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी है,
हरिद्वार : ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर उर्फ इब्राहिमपुर से बहादराबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर अंडर पास निर्माण कराने के सम्बंध धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को भारतीय किसान यूनियन का भी समर्थन मिला गया है।
आपको बताते चलें कि ग्राम इब्राहिमपुर के पास से रिंग रोड़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है, रिंग रोड ग्राम इब्राहिमपुर से बहादराबाद जाने वाले मुख्य मार्ग को क्राॅस करके निकल रहा है, NHAI वालें इब्राहिमपुर के मुख्य मार्ग को बंद करने की योजना पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
मालूम हुआ कि ग्रामीण पिछले एक वर्ष से अंडर पास निर्माण के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं, और कई बार रिंग रोड के अधिकारियों से भी मुलाकात कर चुके हैं, अधिकारियों के द्वारा बताई गई कागजी सभी कागजी कार्रवाई भी गई थी और उस समय अधिकारियों ने अंडर पास निर्माण की हामी भर दी थी लेकिन अब अंडर पास बनाने को लेकर आनाकानी कर रहे हैं।
बता दे कि अभी 3-4 दिन पहले धरना स्थल पर पहुंची हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत की मौजूदगी में NHAI से सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता की गई थी, जिसमें अधिकारियों ने इस मुख्य मार्ग पर अंडर पास निर्माण को बहुत जरूरी बताया था।
बता दे कि धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंची भारतीय किसान यूनियन की टीम ने कहा कि यह सैकड़ों वर्षों पुराना मुख्य मार्ग है जो दर्जनों गांवो को जोडने का काम करता है इस मार्ग से होकर हजारों छात्र – छात्राएं बहादराबाद व रुड़की स्कूल कालेज में जाते हैं, ग्राम इब्राहिमपुर वासियों के पास इस मार्ग के अलावा शहर को जोड़ने वाला कोई दूसरा मार्ग नहीं है।
किसान यूनियन पदाधिकारियों ने NHAI अधिकारीयों की कार्यशैली को देखते हुए कड़े शब्दों में कहा कि जितनी जल्दी हो सके इस मार्ग पर अंडर पास निर्माण कार्य शुरू किया जाए अन्यथा इब्राहिमपुर से लेकर बहादराबाद तक NHAI के खिलाफ बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाऐगा ।
धरना-प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

