कोतवाली लक्सर
SSP हरिद्वार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस का जागरूकता अभियान जारी, नशे से आज़ादी पखवाड़ा अभियान के तहत लक्सर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया,
उत्तराखण्ड राज्य में चलाए जा रहे Drug Free Devbhoomi–2025 अभियान और 26 जून विश्व ड्रग्स दिवस के अवसर पर SSP हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे “नशे से आज़ादी पखवाड़ा” के अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा क्षेत्र में विशेष नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस टीम ने सुल्तानपुर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया तथा नशे के दुष्प्रभावों को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया।
इस जनजागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्र के नशा प्रभावित आदतन व्यक्तियों और आम नागरिकों को आमंत्रित कर उन्हें नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी गई।
पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि नशे की आदत न केवल व्यक्ति का मानसिक संतुलन बिगाड़ती है, बल्कि पूरे परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है। हरिद्वार पुलिस द्वारा सभी से इस अभियान का हिस्सा बनने व नशामुक्त देवभूमि की दिशा में सहयोग की अपील की गई ।