1. हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कलयुगी मित्र को गिरफतार कर भेजा जेल, मामूली विवाद में जिगरी दोस्त को चाकू से गोदकर उतारा था मौत के घाट,

हरिद्वार/ बहादराबाद दिनांक 12.10.2025 को थाना बहादराबाद पर सुशील कुमार निवासी ग्राम बहादराबाद द्वारा स्वयं के भतीजे सौरभ पुत्र राजाराम की उसके दोस्त रोहित के द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने, जिसकी इलाज हेतु एम्स ऋषकेश ले जाने के दौरान मृत्यु होने संबंधी दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 401/2025 धारा 103(1), 331(8) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए *SSP हरिद्वार* द्वारा घटना मे शामिल आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी व मामले के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर थाना बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से सभी भौतिक/वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर संभावित स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त रोहित को पथरी पावर हाउस के पास से दबोच कर हत्या मे इस्तेमाल किए गए चाकू बरामद करते हुए मुकदमें में धारा 238 BNS व 4/25 आर्म्स ऐक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

पूछताछ में अभियुक्त रोहित उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.10.2025 को शाम वह अपने दोस्त मृतक सौरभ के साथ अपनी मो0सा0 स्पलैण्डर में बैठकर महाडी स्थित देशी शराब के ठेके पर गए जहाँ शराब पीने के बाद दोनो मोटरसाइकिल से वापस अम्बेडकरनगर मार्केट बहादराबाद आये, जहाँ पर उसके और मृतक सौरभ के बीच 1200/- रू0 के लेन देन को लेकर आपस मे गाली-गलौज व हाथापाई हो गई थी जिसमे मृतक सौरभ ने अभियुक्त रोहित को थप्पड मार दिया था। सौरभ से बदला लेने की नियत से वह अपने घर से चाकू लेकर सौरभ के घर गया और सौरभ पर चाकू से कई बार कर दिए , जिससे सौरभ लहूलुहान होकर बुरी तरह घायल हो गया, उपचार हेतु हायर सेंटर ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading