सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड कार्यालय पहुंच कर अपर सूचना निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी से शिष्टाचार मुलाकात कर प्रदेश की गाथा समाचार पत्र का अंक भेंट किया।

देहरादून : आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को अपर सूचना निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी, सूचना मंत्रालय देहरादून (उत्तराखंड) से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उन्हें प्रदेश की गाथा हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र अंक भेंट किया।
उन्होंने कहा कि कहा कि मिडिया देश के चौथे स्तम्भ के रूप में भूमिका निभा कर जन-जन की आवाज को सरकार तक पहुंचाने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि धरातल स्तर पर कार्य करने वाले ज्यादातर पत्रकारों का काम काफी जोखिम भरा होता है। ऐसे पत्रकारों को फील्ड में सतर्क रहकर कर कार्य करना चाहिए।
अपर सूचना निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी ने नये समाचार पत्र प्रदेश की गाथा के सम्पादक बिजेंद्र शीर्षवाल को नया समाचार पत्र प्रकाशित करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

