हरिद्वार : आज गांव टीकमपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार स्वामी यतीश्वरानंद जी का आगमन कार्यक्रम आर्य वीरांगना दल हरिद्वार उत्तराखंड का आयोजन की समाप्ति पर सभी को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया , उन्होंने आर्य समाज के प्रति सबको जागरूक रहने को कहा और जनता को बधाई दी ।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद टीकमपुर में स्थित विपणन खाद्यान्न गोदाम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त और स्वच्छ पाई गई ।
वरिष्ठ विपणन अधिकारी गुलाब सिंह रावत वरिष्ठ वितरण अधिकारी निधि अरोड़ा वह विपणन निरीक्षक रूबी खातून आदि को खाद्य सामग्री स्वच्छ एवं समय पर वितरण करने के आदेश दिए इस अवसर पर वरिष्ठ विपणन अधिकारी गुलाब सिंह रावत वरिष्ठ विपणन अधिकारी निधि अरोड़ा आदि राशन डीलर व राइस मिल्स द्वारा स्वामी जी को पौधा भेंट कर सम्मान किया और विश्वपर्यावरण का संदेश दिया।