हरिद्वार/रुड़की देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ संबंध भारतीय मजदूर संघ सफाई कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आज नगर पंचायत रामपुर जिला हरिद्वार के सफाई कर्मचारी के साथ नालों की सफाई करते वक्त सवम दुकानदारों ने गाली गलोच और मारपीट किया गया जिसको लेकर समस्त सफाई कर्मचारियों ने जब तक दोषियों को पुलिस के द्वारा कार्रवाई कर गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक कार्य बहिष्कार का फैसला लिया।
आपको बताते चलें कि प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय सौदा बन्नू के आदेश अनुसार मौके पर पहुंचे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश घोघलिया ने कर्मचारियों की समस्या सुनी और कहां अगर आज गिरफ्तारी नहीं हुई तो कल कर्मचारी उतरेंगे सड़कों पर,
अध्यक्ष दीपक कुमार ,महामंत्री काककी रानी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार संरक्षक श्री दौलत राम सचिव नरेश कुमार सलाहकार प्रदीप कुमार कार्यकर्ता अशोक कुमार विकास सेकंड भूपेंद्र गोविंद अमित गढ़वाल सुरेश कुमार अरविंद सेकंड रोहित कुमार धीरज बिरला राजा अरुण विकास सेकंड अरविंद सेकंड अरविंद थर्ड मोनू ड्राइवर मा लखन शुभम आप लोगों के नाम रमेश सुनील अजीत दीपक गौतम आदि उपस्थित रहे।