खनन विभाग और राजस्व विभाग व चकबंदी विभाग के नाक के नीचे ग्राम समाज की भूमि से चल रहा अवैध खनन का बड़ा खेल, सम्बंधित विभागीय अधिकारी सोए कुंभकर्णी नींद, खनन विभाग और राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते राज्य सरकार के राजस्व को हो रहा करोड़ों का नुक़सान,
आपको बताते चलें कि पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर नदी के पास सैकड़ों बीघा ग्राम समाज की भूमि है, जिस पर अवैध खनन माफियाओं की नज़र गढ़ी रहती है।
बता दें कि 24 फ़रवरी 2025 में चक संख्या 325 खसरा नंबर 99 नम्बर की 3765 वर्ग मीटर भूमि से एम एस इंटरप्राइजेज के नाम पर 19254 टन की परमीशन लेकर खनन विभाग और राजस्व विभाग के साथ सांठगांठ कर खसरा नंबर 99 की भूमि की आड़ में ग्राम समाज की भूमि से अवैध रूप से 1500-1600 डंपर मिट्टी के उठा लिए गए और खनन विभाग और क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए रहे।
दिनांक 24-02-2025 को खसरा संख्या 99 नंबर की भूमि से एम एस इंटरप्राइजेज के नाम पर मिट्टी उठाने की अनुमति का वर्क आर्डर,
दिनांक 03-06-2025 को खसरा संख्या 99 नंबर की उसी भूमि से मै0 शान ट्रेडर्स इब्राहिमपुर के नाम पर दोबारा से मिट्टी उठाने की अनुमति का वर्क आर्डर,
बता दें कि जिस चक संख्या 325, खसरा नंबर 99 की भूमि से मिट्टी उठाने की अनुमति लेकर ग्राम समाज की भूमि से हजारों डंपर मिट्टी अवैध रूप से उठाकर राज्य सरकार के राजस्व को लाखों का नुक़सान पहुंचाया गया।
कथित तौर पर यह भी कहा जा रहा है कि अब फिर दोबारा से उसी ग्राम समाज की भूमि से अवैध रूप मिट्टी उठाने की योजना बनाते हुए, खनन विभाग और क्षेत्रीय राजस्व अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर मै0 शान ट्रेडर्स इब्राहिमपुर के नाम से दोबारा से उसी खसरा नंबर 99 नम्बर की भूमि से मिट्टी उठाने की अनुमति ली गई। उसी भूमि की अनुमति की आड़ में अभी तक ग्राम समाज की भूमि से लगभग 600-700 डंपर मिट्टी अवैध रूप से उठा ली गई है। जिसको लेकर खनन विभाग और राजस्व विभाग जानबूझकर अनजान बने हुए हैं।
उक्त अवैध खनन माफिया के द्वारा दिन रात ग्राम समाज की भूमि पर 2 – 3 जेसीबी मशीनें और दर्जनों डंपर लगाकर बेखौफ होकर ग्राम समाज की भूमि से धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है, जानकारी के अनुसार अभी तक 600 -700 डंपर मिट्टी अवैध रूप से उठाई जा चुकी है।
उपरोक्त अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सम्बंधित विभाग कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है।
आखिर अब देखना है कि खनन विभाग और राजस्व विभाग ग्राम समाज की भूमि से अवैध रूप से मिट्टी उठाने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।