अवकाश वाले सोमवार को छोड़कर बाकी प्रत्येक सोमवार को होगी जनसुनवाई – डीएम
हरिद्वार : 15 जून 2025– प्रत्येक सोमवार (अवकाश वाले सोमवार को छोड़कर ) को प्रातः 10:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जन-सुनवाई की जाएगीl जिसमें आम जन-मानस की शिकायत /समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जन-सुनवाई के दौरान समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं एवम् कार्यों की नवीनतम सूचनाओं सहित अनिवार्य रूप स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ताकि आम जन-मानस की शिकायत/समस्या का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।