हरिद्वार : आज दिनांक 6 जून 2025 को मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा Rural Business incubator की spoke सेंटर ETC हरिद्वार में निर्मित भवन का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान भवन पूर्ण पाया गया और खिड़कियों पर पर्दे carten लगवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा, साथ ही ट्रेनिंग हाल में मुख्य चेयर की तरफ खिड़की को बंद कर RBI का लोगों लगाने के लिए परियोजना निदेशक को निर्देश दिए गए ।
उन्होंने कहा कि कि इस्टीमेट के अनुसार संपादित कार्यो को AE DRDA से थर्ड पार्टी सत्यापन करवाने के उपरांत handover की कार्यवाही की जाए, साथ ही शासन को पत्र भेजा जाए कि RBI से सम्बन्धित कार्मिकों की तैनाती की जाय, जब तक RBI संचालित नहीं हो रहा तब तक ETC अपने यहां ट्रेनिंग करवाये और देखभाल भी आचार्य ETC को करने हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान EE RWD, PD DRDA. AE DRDA. आचार्य ETC और JE RWD उपस्थित रहे।