कोतवाली मंगलौर
S.T.F. देहरादून और हरिद्वार पुलिस का कंबाइन ऑपरेशन,
04 महीने से फरार चल रहा ₹25000 का इनामी दबोचा,
हत्या एवं गंभीर रूप से घायल करने के मामले में था आरोपी,
फायरिंग के शिकार बने इकराम की हुई थी मौत, गंभीर रूप से घायल हुआ था ताजिम,
हरिद्वार : दिनांक 01-03 – 2025 को भगवानपुर चंदनपुर निवासी नौशाद ने कोतवाली मंगलौर पर शिकायती प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि निपुल आदि बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से तमंचे से किए गए फायर से घायल होकर उसके साले इकराम की मौत हो गई और ताजिम का गंभीर रूप से घायल हो गया।
आपको बताते चलें कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल आदि बरामद करते हुए मुकदमे से संबंधित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया किन्तु एक अन्य कुख्यात अपराधी राहुल उर्फ रुपेश जिसके खिलाफ काफी मुकदमे दर्ज हैं लगातार फरार चल रहा था।
वांछित के लगातार ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बचने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी पर पहले ₹5000/- व तदोपरांत ₹25000/- के ईनाम की घोषणा की गई।
आज दिनांक 05.06.2025 को मुखबिर की सूचना पर S.T.F. देहरादून व मंगलौर पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात ₹25000/- का इनामी बदमाश को दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार किए गए ईनामी आरोपी का विवरण –
राहुल उर्फ रुपेश पुत्र शेर सिह निवासी ग्राम आमखेडी थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार- शिक्षा 11 वी पास
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0-68-24 धारा-307,120 बी भादवि – कोतवाली मंगलौर
2.मु0अ0स0-513-24 धारा-379,411 भादवि – थाना यमुना नगर सिटी
3.मु0अ0स0-1139-24 धारा-303 BNS– थाना यमुना नगर सिटी
4.मु0अ0स0-281-24 धारा-303 BNS– थाना हुदा सैक्टर
5.मु0अ0स0-513-23 धारा-379,411 भादवि कोतवाली सदर बाजार सहारनपुर उ0प्र0 6.मु0अ0सं-202-2025धारा-103(1), 109(1), 190,191(2), 191(3),352,61(2),3(5) बीएनएस व 25(1-ख)(क) आर्म्स एक्ट– कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार ।