पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हरिद्वार द्वारा महिलाओं को जूट उत्पाद बनाने का दिया प्रशिक्षण,

 

हरिद्वार‌ : मुख्य विकास अधिकारी  के निर्देशों के क्रम में आज 4 जून 2025 को हरिद्वार जनपद के विकासखंड रुड़की के दौलतपुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी-आरसेटी) हरिद्वार द्वारा एक महत्वपूर्ण 14-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

बता दें कि यह कार्यक्रम एनआरएलएम के अंतर्गत गठित समूह की महिलाओं के लिए है और 4 जून से 17 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें महिलाओं को जूट के उत्पाद बनाना सिखाया जाएगा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नई राहें सीएलएफ के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना, ग्रामोत्थान रीप परियोजना, ने उपस्थित होकर महिलाओं को प्रेरित किया। उन्होंने सफल उद्यम स्थापित करने हेतु अनुदान/सहायता राशि और अन्य सहयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, उन्हें कम कीमत पर जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (जेसीआई) के माध्यम से जूट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया, जिससे उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाले विभिन्न प्रकार के जूट रेशे और फाइबर मिल सकें और उनकी आय में वृद्धि हो सके।
इसके उपरांत, मेधांश के नेचुरल प्रोडक्ट के आउटलेट का भौतिक भ्रमण किया गया। यहां, फाउंडर अनु बाला जी और सह-फाउंडर श्याम अरोरा जी ने अपने उत्पादों और व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह भी सुनिश्चित किया गया कि मेंधाश अपने उत्पादों के लिए समूह/ग्राम संगठन/सीएलएफ स्तर की महिलाओं द्वारा निर्मित सामान खरीदेगा, जिससे महिलाओं की आजीविका में वृद्धि हो सके। इस पहल से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading