थाना कनखल
शांति व्यवस्था भंग करने पर 01 आरोपी को किया गिरफतार,
आपको बताते चलें कि दिनांक 27.05.2025 को सिंहद्वार सड़क पर एक व्यक्ति के द्वारा सरेआम हावहुल्ला कर गाली गलौच कर उपद्रव मचाकर राहगिरो के साथ आमदा फसाद पर उतारु होने एवं यातायात बाधित करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु नही माना। अन्य कोई चारा न देख व्यक्ति को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में कारण गिरफ्तारी बताकर हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का विवरण –
मुराद अली पुत्र मोबिन निवासी जामा मस्जिद के पास भगतानपुर आदिपुर उर्फ इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष,