थाना सिडकुल
वहशीपन और दरिंदगी के आरोपी को आश्रय देने वालों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार,
पुलिस ने फरार आरोपी के पिता, भाई, जीजा और चाचा को किया गिरफतार कर भेजा जेल ,
छिपाने के लिए इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल को भी किया बरामद,
आपको बताते चलें कि गत दिनों महिला से हुई दरिंदगी प्रकरण में दिनांक 12.05.2025 को थाना सिड़कुल पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 234/ 2025 धारा 118 (2) /64 (2) /(1)/87 BNS के फरार आरोपी रजत पुत्र सतपाल निवासी सहदेवपुर पथरी जनपद हरिद्वार हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल को छिपाने के बाबत प्रकाश में लोगों पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।
आश्रय देने के एक आरोपी को जेल भेजने के बाद पुलिस ने वांछित रजत का भाई, पिता, जीजा और चाचा को छिपाने में प्रयोग की गई दो मोटरसाइकिल के साथ धारा 249 BNS में हिरासत में लिया गया, विधिक कार्रवाई जारी है।