नेशनल दर्पण (बिजेंद्र शीर्षवाल) सागर वाल्मीकि ने बढ़ाया भारत देश का मान, विदेशी धरती पर लहराया तिरंगा, वर्ल्ड टाइटल का खिताब किया अपने नाम,
आपको बताते चलें कि रोहतक (हरियाणा) निवासी बाक्सर सागर चौहान वाल्मीकि ने बैंकाक (थाईलैंड) में आयोजित प्रोफैशनल बॉक्सिंग में पाकिस्तान के बॉक्सर वाजअली को नॉकआउट करते हुए वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया।
सागर ने बताया कि पाकिस्तानी बॉक्सर आज तक किसी से कोई भी फाइट नहीं हारा था, वाजअली ने भारतीय बॉक्सर सागर चौहान को चैलेंज दिया था, वर्ल्ड टाइटल के लिए पाकिस्तानी बॉक्सर वाजअली और भारतीय बॉक्सर सागर चौहान वाल्मीकि के बीच फाइट हुई, 10 राउंड की फाइट में भारतीय बॉक्सर सागर चौहान वाल्मीकि ने सात राउंड फाइट नॉकआउट करते हुए वर्ल्ड टाइटल का किताब वाजअली से जीतकर अपने नाम कर वाल्मीकि समाज के साथ-साथ पूरे भारत का नाम रौशन किया।