नेशनल दर्पण (बिजेंद्र शीर्षवाल) हरिद्वार तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम समाज की भूमि पर दिन रात चल रहे अवैध खनन पर तहसील प्रशासन और क्षेत्रीय थाना पुलिस का नगर निकाय चुनाव में व्यस्त रहने का अवैध खनन करने वाले भरपूर फायदा उठा कर जेसीबी डंपर और ट्रेक्टर ट्राली लगाकर दिन रात धड़ल्ले से अवैध खनन करने में लगे हुए हैं।
आपको बताते चलें कि तहसील हरिद्वार क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर व ज्वालापुर हल्के में ग्राम समाज की की सौ बीघा भूमि खाली पड़ी हुई है, जिस पर अवैध खनन किया जा रहा है, अवैध खनन होने की सूचना लगाकर तहसील प्रशासन को मिलती रहती लेकिन हरिद्वार तहसील प्रशासन की ओर से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई होती नज़र नहीं आ रही है, जिससे बेखौफ होकर दिन में ट्रेक्टर ट्राली और रात्रि के समय जेसीबी डंपर लगाकर ग्राम समाज की भूमि से अवैध खनन करने में लगे हुए हैं।
आखिर देखना यह है कि हरिद्वार तहसील प्रशासन और क्षेत्रीय पुलिस की ओर से ग्राम समाज की भूमि से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कितनी जल्दी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।