National Darpan News : अपराधिक घटना की फिराक में घूम रहे 02 आरोपी किए गिरफ्तार, 315 बोर तंमचा , 01 जिंदा कारतूस व नाजायज किया चाकू बरामद, दहशत फैलाने के लिए कुछ दिन पूर्व आरोपी ने तमंचा लहराकर किया था फायर,
हरिद्वार : संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चैकिंग हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में रानीपुर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर दौराने चैकिंग सुरेश्वरी देवी मन्दिर तिराहे से 100 मीटर आगे बीएचईएल के पास से 02 अभियुक्तों मनीष सिंह पुत्र नरेश सिंह व राजू जोशी पुत्र मामचन्द्र निवासी वाटर वर्कर्स कालोनी रानीपुर कोतवाली को तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 नाजायज चाकू के साथ दबोचा गया।
अभि0गण ने पूछताछ करने पर दिनांक 19.08.2024 को वाटर वर्क्स कालोनी में नशे में अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर उक्त बरामद तमंचे से एक व्यक्ति संजीत कुमार के घर के पास फायरिंग करना बताया । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 334/24 धारा 25/3/4 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।