नेशनल दर्पण : बुम्बई से सटे बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में बच्चियों के शोषण का मामला अब राजनीतिक मोड़ ले चुका है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया है कि कल का जमावड़ा राजनीति से प्रेरित था।
वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी के नेता और बदलापुर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष वामन म्हात्रे ने एक महिला पत्रकार से बात करते हुए अश्लील भाषा में टिप्पणी की, जिससे लोगों में आक्रोश है.
सूत्रों के अनुसार महिला पत्रकार पिछले दो-चार दिनों से इस घटना के बारे में रिपोर्टिंग कर रही थी. कल जब गुस्साए लोग रेलवे ट्रैक पर उतरे तो महिला पत्रकार भी वहां पर मौजूद थी. इस दौरान शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेता वामन म्हात्रे ने उससे बात करते हुए घिनौनी अश्लील टिप्पणी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पत्रकार ने दावा किया है कि उनसे बात करते हुए वामन म्हात्रे ने कहा कि ‘तुम इस तरह से रिपोर्टिंग कर रही हो, मानो तुम्हारा ही रेप हुआ हो’. जब यह बात सामने आई तो सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं विपक्ष ने भी वामन म्हात्रे की भाषा और उनकी मानसिकता पर सवाल उठाते हुए सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
वहीं शिवसेना (यूबीटी) के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘यह स्टेटमेंट घिनौना है और उन्हें तुरंत अरेस्ट करना चाहिए’. दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने भी वामन म्हात्रे की भाषा पर सवाल उठाते हुए सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि, ‘सत्ता में बैठे लोगों के कार्यकर्ताओं की भाषा से ही पता चलता है कि सरकार बच्चियों पर हुए अत्याचार के मामले में कितनी गंभीर है. इस मामले पर रिपोर्टिंग करती हुई एक महिला पत्रकार के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले नेता पर सरकार को खुद विनयभंग का मामला दर्ज करना चाहिए।
आखिर जानिये कौन है वामन म्हात्रे,
बता दें कि वामन म्हात्रे बदलापुर की राजनीति में जाना-माना नाम है. वह नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं. अब वह एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता के तौर पर बदलापुर की राजनीति में सक्रिय हैं. जब महिला पत्रकार के आरोपों के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने इस आरोप को बेबुनियाद बताया।
वामन म्हात्रे ने कहा कि, ‘यह महिला पत्रकार की स्टंटबाजी है. मैं उसे बहुत दिनों से जानता हूं. लेकिन वह अब एक राजनीतिक पार्टी यानी शिवसेना (यूबीटी) का काम कर रही है. मैंने उनसे इतना ही पूछा था कि, आप दो-तीन दिनों से लगातार यह मामला कवर कर रही हैं, तो कम से कम बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी सही जानकारी आपको देनी चाहिए. मैंने उनसे बात करते हुए असभ्य भाषा का प्रयोग नहीं किया. उन्होंने केवल स्टंटबाजी के लिए यह खुदपर लिया है. मैं महिलाओं का आदर करने वाला नेता हूं. अब तक मुझसे कभी भी ऐसी चूक नहीं हुई है और भविष्य में भी नहीं होगी।
रिपोर्टिग करने वाली महिला पत्रकार की पुलिस शिकायत पर क्या हुआ,
महिला पत्रकार ने बताया कि वामन म्हात्रे की अश्लील टिप्पणी के बाद उन्होंने मामला दर्ज कराने के लिए खुद पुलिस स्टेशन का रुख किया था. उन्होंने कहा, ‘आज बदलापुर में लॉ एंड ऑर्डर की सिच्युएशन है, इसलिए मुझे कल आने के लिए कहा है।