नेशनल दर्पण : रुड़की क्षेत्र की नगर पंचायत पाडली गुर्जर में देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश घोघलिया के नेतृत्व में सफाईकर्मियों के 5 महीने के रुके हुए वेतन को लेकर 9 अगस्त 2024 से लेकर 13 अगस्त 2024 तक चल रहे कार्य बहिष्कार पर एसडीम महोदय एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों का रुका हुआ 5 महीने का वेतन समस्त सफाईकर्मियों के बैंक अंकाउट में जमा कर दिया गया।
कल दिनांक 13 अगस्त की शाम 5:30 बजे करीब सबके खातों में पहुंच गई है सफाई कर्मचारी में दौड़ी खुशी की लहर और 14 तारीख को यूनियन के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत पाडली गुर्जर के बड़े बाबू को दिया कार्य बहिष्कार समाप्त कर अपने मांग पत्र पर आज सुबह 5:00 बजे सभी कर्मचारियों ने सफाई कर दी। उन्होंने कहा कि मांग पत्र में मांग रखी गई मांगों के तहत 5 दिन से लगातार हड़ताल पर बैठे किसी भी कर्मचारियों का वेतन ना काटा जाए ओर ना ही किसी कर्मचारी काम से हटाया जाए।
इस दौरान नरेश घोघलिया, रवि टॉक, लोकिंदर, लाखन आदि शामिल रहे।