संपूर्णता अभियान के अंतर्गत आज विकास खण्ड बहादराबाद में खण्ड विकास अधिकारी श्री मानस मित्तल की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों का अभिमुखीकरण किया गया।
हरिद्वार : विकास खंड बहादराबाद में अभिमुखीरण कार्यक्रम का संचालन नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन ने किया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक श्री डी.एन. तिवारी ने भी आगुंतकों को संबोधित किया।कार्यक्रम के दौरान संपूर्णता अभियान के अंतर्गत आने वाले सूचकांकों एवं उसमें ग्राम प्रधानों के भूमिका पर विस्तार में चर्चा हुई। इसी दौरान पंचायतों के विकास में जीपीएफटी टीम एवं उसकी भूमिक, 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभा को प्रभावी तरीके से कराना एवं 30 सितम्बर तक सारे सूचकांकों को 100 फीसदी तक पूर्ण करने पर विशेष जोर रहा। कार्यक्रम में पहुंचे 44 पंचायतों से ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधियों ने काफी सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया एवं अपने पंचायत में संपूर्णता अभियान के 6 सूचकांकों को 100 फीसदी पूर्ण करने की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान आकांक्षी ब्लॉक फेलो प्राची मनराल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं अन्य विभागों से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के सफल संचालन में पिरामल फाउंडेशन से हरजिंदर सिंह,अमित सिंह,यूनिस अहमद, ऋषि, अनिवेश, शशांक एवं प्रशांत ने अहम भूमिका निभाई।