नेशनल दर्पण : कनखल थाना पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से दो चेन और घटनाओं में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
आपको बताते चलें कि एक महिला का पीछा कर झपट्टा मारकर चेन छीनकर ले गए थे ।इस संबंध में मोहिनी गंभीर, पत्नी स्व. देवेन्द्र कुमार गंभीर, निवासी कृष्णानगर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
वहीं ठीक इसी प्रकार चार अगस्त काे रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में भी एक बुजुर्ग महिला से झपटटा मारकर चेन छिनी गई थी।
इस तरह की घटनाओं काे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने आरोपितों के जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खोखरा तिराहे के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने दाेनाें घटनाओं काे अंजाम देने की बात कबूल की। आराेपित ने बताया कि वह हरिद्वार के बेगमपुर में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाता है और सट्टा खेलने की आदत के कारण पैसे की कमी हाे गई थी। इसी वजह से उसने बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाया।
पुलिस ने आराेपित के कब्जे से लूटी गई चेनें बरामद की हैं। आराेपित का नाम निर्देश उर्फ निशू है, जाे ग्राम बेगपुर, हरिद्वार का निवासी है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।