नेशनल दर्पण : जनपद हरिद्वार के कलियर शरीफ में कांवड़ियों की सेवा में भंडारे का आयोजन,
आपको बताते चलें कि रुडकी क्षेत्र के कलियर शरीफ में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी फूलचंद बिरला जी व सोनू बिरला जी की संयुक्त टीम के द्वारा कलियर स्थित रोज गार्डन में कांवड़ियों की सेवा के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कांवड़ियों की सेवा में फूलचंद बिरला जी, नगर अध्यक्ष सोनू बिल्ला जी, नगर महामंत्री दीपक, राहुल, संजीव बिरला, रमेश बिरला, सचिन बिरला, दिनेश, शिबबू बिरला, कोषाध्यक्ष मनोज, सलाहकार नरेंद्र वेद, सोनू वेद, सागर, अंकित, श्याम सिंह नॉमिनेट पार्षद आदि सेवक शामिल रहे।