कोतवाली ज्वालापुर👇
हरिद्वार पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को किया गिरफ्तार, चोरी किए 09 दोपहिया वाहनों को भी किया बरामद,
हरिद्वार : दिनांक-19/07/2024 को विनोद भारद्वाज निवासी शिवपुरी कॉलोनी थाना कनखल हरिद्वार व दिनांक- 20/07/24 को ललित गुप्ता निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार वक अंकित कुमार निवासी हसनपुर पालकी तहसील धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा उपरोक्त की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 597/2024 धारा 303 (2) BNS व मु0अ0सं0 598/ 2024 धारा 303(3) BNS व मु0अ0सं0 599/2024 धारा 303(3) BNS पंजीकृत किये गये।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत तत्काल अनावरण/वाहन बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था !
टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर
दिनांक 20-07-2024 को फैसल व मनब्बर उर्फ मुन्ना को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नहर पटरी रेगुलेटर पुल के आगे से दबोचा।
गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने यह मोटरसाइकिल 40 पी0ए0सी0 के बाहर सडक के किनारे से रात मे चुरायी है। आरोपियों की निशांदेही पर पुरानी कांवड़ पटरी किनारे स्थित खण्डहर से 08 अन्य मोटरसाइकिलें सहित कुल 09 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।