हरिद्वार : आज दिनांक 17/07/2024 को जन संघर्ष मोर्चा ने गीता मंदिर कनखल में एक बैठक कर लेखपालों की हड़ताल और जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने के विरुद्ध आक्रोश प्रगट किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा पिछले एक महीने से लेखपाल अपने साथी के साथ की गई मारपीट पर पुलिस द्वारा अब तक कार्यवाही ना करने पर हड़ताल पर है जिस कारण प्रतिदिन तहसील से लोगो को बेरंग वापिस लोटना पड़ रहा है जिला प्रशासन को चाहिए की आरोपियों के विरुद्ध जांच का अविलंब कार्यवाही कर लेखपालों के इस आंदोलन को समाप्त करे ताकि आमजन को राहत मिल सके । उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर महासचिव राजेश बादल ने कहा कि जिला प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर मेले की आस संजोए गरीब परिवारों के ठेले खोके तोड़कर उजाड़ रहा है जबकि स्थाई अतिक्रमण से शहर की तस्वीर बदसूरत हो गई है पूरा शहर जल भराव की चपेट में है नाले सड़के फुटपाथ सब जगह दबंगों के अतिक्रमण है जिन्हे जिला प्रशासन अनदेखा कर रहा है बैठक में डॉक्टर आर के वर्मा, सुंदर उपाध्याय,सतपाल सिंह जी, एस एन शर्मा,कुलदीप अरोड़ा संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे ।