नेशनल दर्पण : हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा के लिए अच्छी खबर है।
आपको बताते चलें कि हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा में शासन ने खानपुर में स्थापित होने वाले सिडकुल प्रोजेक्ट निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया है। पहली किस्त के रूप में 50 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है।
बता दे कि खानपुर सिडकुल में सार्वजनिक सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, बिजली इत्यादि के लिए प्रारंभिक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए पेयजल विभाग ने सरकार को 52 करोड़ की लागत आने की रिपोर्ट सौंपी थी, जिस पर सरकार ने 50 लाख रुपये पेयजल विभाग को जारी कर दिए हैं।
विधायक उमेश कुमार सिडकुल स्थापना के लिए लगातार प्रयासरत हैं। पूर्व में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों ने निरीक्षण कर सिडकुल निर्माण को हरी झंडी दे दी थी और अब मूलभूत सुविधाओं के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि सिडकुल के निर्माण से जहां ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।