नेशनल दर्पण : उत्तराखंड सरकार ,पीड़ित परिवार को कम से कम 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करे राष्ट्रीय सचिव,
उत्तराखण्ड : आज दिनांक 28 जून 2024 को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिस लड़की के साथ गैंगरेप करने के बाद लड़की की हत्या कर दी गई है उसके साथ ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले लोगों की हम घोर निंदा करते हैं और उनके लिए सरकार से कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं ताकि कोई और दूसरा व्यक्ति किसी भी बेटी के साथ में ऐसे घिनोने काम करने से पहले सौ बार सोचे और उस नाबालिग लड़की के परिजनों को सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग करते हैं।
उन्होंने कहा कि जिससे उस गरीब परिवार की स्तिथि सुधर सके और इस मुसीबत की घड़ी में उनके परिवार की मदद हो सके राष्ट्रीय सचिव जायसवाल ने कहा कि उत्तराखंड के अन्दर आए दिन कही न कही दलित समाज की महिलाओ के अत्याचार, दुष्कर्म, हत्या, लूट पाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है कुछ घटनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर हो जाती हैं वरना ज्यादातर मामलों को वहीँ रफा दफा कर दिया जाता है।जायसवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाए।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद, के राष्ट्रीय सचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि उत्तराखंड में अनुसूचित जाति, आयोग, के अध्यक्ष से हम अपने संगठन की ओर विनम्र निवेदन करते हैं की ऐसी घिनौनी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए अगर सरकार ऐसा नहीं करती है और अनुसूचित जाति समाज का शोषण बढ़ता गया तो अब अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद सड़को पर आकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जायसवाल ने कहा कि भाजपा के शासन काल में दलित समाज का शोषण किया जा रहा है।
अल्मोड़ा जिले के एक गाँव में शराब पीकर एक व्यक्ति 19 साल की दलित समाज की लड़की के बलात्कर करने मामला सामने आया है, जिसमे उस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है , ऐसे न जाने कितने मामले हुए हैं लेकिन सरकार आज अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठी हुई।
जायसवाल ने कहा कि देश भर में कही भी किसी के साथ अगर कोई ऐसा जंघय अपराध करता है तो उसको कड़ी कड़ी सजा देने का प्रवधान लागू होना चाहिए जिससे देश अपराधी अपराध करने से हजार बार सोचने पर मजबूर हो