नेशनल दर्पण : आज दिनांक 26.06.2024 को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जन जाति विकास परिषद उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रेम सिहं जी ने प्रेष विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रात के अन्धेरे में लोक सभा चुनाव 2024 के परिणाम की पूर्व संध्या में परम पूजय बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर संविधान निर्माता की एतिहासिक प्रतिमा को लोक सभा के सचिवालय के महा सचिव के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के हटाकर पूराने ससंद भवन की ओर स्थानान्तरित कर दी गयी है।
लोकसभा सचिवालय के महा सचिव ने इस अनैतिक कर्तव्य से बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के अनुयायों की भावना को ठेस पंहुचायी गयी है, जिसके विरोध में हम सभी संगठन की ओर से इस घटना की घोर निंदा करते हैं।
आज 26.06.2024 को देहरादून में ही नहीं पूरे देश में भाजपा सरकार का विरोध किया जा रहा है। संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय प्रवीण मांगरिया जी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड में प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह के नेतृत्व में सेकड़ों लोग इक्कठा होकर विधानसभा चौक पहुंचे और भाजपा सरकार की गलत नितियों को देखते हुए संगठन के लोगों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव जी०आर० जायसवाल जी ने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा पूर्व में भी कहा था कि अगर देश में भाजपा की सरकार बनती है तो संविधान को बदल दिया जायेगा। सरकार बनते ही इन्होने सबसे पहले संसद भवन से बाव साहब की प्रतिमा को हटा दिया जिससे दलित समाज की भावनाओं को दुः पंहुचा है जायसवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में माननीय नेता प्रतिपक्ष माननी यसपाल आर्या जी दलित समाज के बड़े नेता है विधानसभा सत्र के दौर इस मुद्दे को नेता प्रतिपक्ष व दलित समाज के विधायकों द्वारा बोला जाये और हम सभी संगठन के माध्यम से मांग करते हैं कि संसद भवन में संविध निर्माता बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को उसी स्थान स्थापित किया जाये। अन्यथा संगठन पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन करने बाध्य होगा। इस पुतला दहन कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों हिस्सा लिया पूरा विधानसभा क्षेत्र संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी नारो से गूँज उठा वहीँ पूरी रैली में उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता दलितों की आवाज को बुलन्द करने वाले दलित समाज में सबसे बड़े नेता रूप में जनता की आवाज को उठा रहे नेताप्रतिपक्ष माननीय यशपाल आर्य जी के नारो से गूँज उठा पूरा विधानसभा क्षेत्र पुलिस ने हमें पुतला फूंकने से रोका पुलिस से नोकझोंक हुई लेकिन लोगो ने पुतले को आग के हवाले कर दिया उसी दौरान पुलिस वहाँ कही पानी की बाल्टी भारी हुई लेकर आए और हमारे ऊपर डालते पुतले को भुजाने का प्रयास किया लेकिन कार्येकर्ताओ ने पुतले आग के कर दिया था प्रदर्शन करने वाले उपस्थित रहे।
इस दौरान महामंत्री एडवोकेट जे०पी० उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, सचिव राकेश वर्मन, महानगर अध्यक्ष लक्ष्मी उपाध्यक्ष सर्वेश्वरी सैनी।तरुण शर्मा, बंटी, लक्ष्मी, कामिनी, विमला, रीना, उषा देवी ,सुमन, सोनू, नितिन, सुनील कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, दीपा ,अनिता, रानी, रूपा देवी, मेहर सिंह , आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे हैं।