नेशनल दर्पण : उपजिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार श्मशानघाट की भूमि का निरीक्षण करने पहुँची राजस्व विभाग और चकबंदी विभाग की टीम, श्मशानघाट के आसपास वाले किसानों को नोटिस जारी करने के बाद पैमाईश करने की बात कही,
आपको बताते चलें कि जनपद हरिद्वार की ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर के मजरे इब्राहिमपुर में वर्षों पहले चकबंदी पैमाईश के दौरान श्मशानघाट के नाम पर भूमि आवंटित की गई थी जो श्मशानघाट के नाम पर चली आ रही है।
बता दे कि उक्त श्मशानघाट की भूमि पर कब्जा करके प्राइवेट मछली पालन करने के लिए तालाब खुदवाया जा रहा था, जिसको लेकर उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।
उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए राजस्व कानूनगो को जानकारी लेने के लिए मौके पर भेजा , मौके पर पहुंचे राजस्व कानूनगो के द्वारा एस डी एम साहब को जानकारी देते हुए बताया कि साहब ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर उर्फ इब्राहिमपुर चकबंदी प्रकिया है जिसमें अकेले तहसील प्रशासन कोई डिसीजन नहीं सकता पैमाईश कारवाई में चकबंदी विभाग का होना भी अनिवार्य है।
उपजिलाधिकारी ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों को भी श्मशानघाट की भूमि का निरीक्षण करने के लिए कहा जिस पर आज 07-06-2024 को मौका मुआयना करने के लिए राजस्व विभाग और चकबंदी विभाग की टीम मौके पहुंची और उन्होंने श्मशानघाट की भूमि पर तालाब खुदाई होना पाया जिसको पैमाईश कारवाई तक खुदाई कार्य करने की मनाही की गई।
मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार वेदपाल सिंह ने कहा कि हम बहुत जल्द आसपास के किसानों को नोटिस जारी कर देंगे जिससे वह पैमाईश के दौरान उपस्थित रहे। और श्मशानघाट की भूमि की सही तरीके से पैमाईश कराकर श्मशानघाट की भूमि कब्जा मुक्त कराई जाए।
इस दौरान नायाब तहसीलदार वेदपाल सिंह , तहसील कानूनगो अनिल गुप्ता , चकबंदी कानूनगो अरविंद गुप्ता , चकबंदी लेखपाल गामा प्रशाद , किसान राव जमशेद , ग्रामीण अंकित पेगवाल, आदि उपस्थित रहे।