नेशनल दर्पण : पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में ग्राम समाज की बेशकीमती भूमि पर अवैध खनन चल रहा है, जिसको लेकर राजस्व विभाग और सम्बन्धित पुलिस वाले जानकर भी अनजान बना रहते हैं। सम्बन्धित अधिकारीयों की लापरवाही के चलते खनन माफियाओं के द्वारा ग्राम समाज की भूमि से करोड़ों का अवैध खनन करके बेशकीमती भूमि को खंडहर बना दिया गया हैं।
आपको बताते चलें कि पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर नदी के पास ग्राम समाज की सैकड़ों बीघा भूमि है, जिस पर काफी समय से गरीब किसान मज़दूर अपने पशुओं के लिए चारा व अपने भरण-पोषण के लिए फसल उगाते चले आ रहे थे। बता दें कि वर्षों पहले हरिद्वार तहसील प्रशासन व चकबंदी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया था, कब्जा मुक्त ग्राम समाज की भूमि को ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया गया था, ग्राम समाज की भूमि से अवैध रोकने के लिए ग्राम प्रधान और राजस्व विभाग की ओर से कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा, जिसको लेकर अवैध खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि अब खनन माफिया दिन रात धड़ल्ले से अवैध खनन को अनजान दे रहे हैं।
वहीं राजस्व विभाग व ग्राम प्रधान ग्राम समाज की बेशकीमती (सरकारी) भूमि से हो रहे अवैध खनन को लेकर अनजान बने बैठे हैं।
सम्बन्धित अधिकारीयों की लापरवाही के चलते राजस्व विभाग के राजस्व को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।