हरिद्वार : आज दिनांक 11/06/2024 को वरिष्ठ समाजसेवी जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष गुलशन खत्री ने प्रेस के माध्यम से नीट के परीक्षा परिणाम को लेकर युवा छात्र छात्राओं के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की उन्होंने कहा की अब तक अन्य भर्तियो,परीक्षाओं के पेपर लीक होने की खबरे सुनते थे लेकिन दुखद की नीट जेसी सुरक्षित,विश्वसनीय परीक्षा परिणाम में धांधली की खबर से पूरे देश के छात्र ही नही जानता भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है एक साथ 67 बच्चो का शत प्रतिशत परिणाम किसी के भी गले से नीचे नही उतर रहा वही कम नंबर पर छोटी रेंक ओर ज्यादा नंबर लाने वालों को बड़ी रेंक देकर भी NAT संदेह के घेरे में आ गई है इसके लिए सरकार भी जवाबदेही है।
उन्होंने कहा कि अब तो पूरे देश में इस परिणाम को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसको केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना होगा छात्र छात्राओं के भविष्य को लेकर जनता आक्रोशित है ओर उन्हे इंसाफ मिले इसके लिए जन संघर्ष मोर्चा भी मांग करता है कि केंद्र सरकार इसकी सीबीआई जांच कराकर इन परीक्षाओं की विश्वनीयता को कायम रखने का काम करे।