बहादराबाद खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कुंहारी में नीति आयोग से प्रस्तावित तालाब खुदाई का किया स्थलीय निरीक्षण,
हरिद्वार : विकास खंड बहादराबाद की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कुंहारी में नीति आयोग द्वारा प्रस्तावित सती वाले तालाब के खुदाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय कनिष्ठ अभियंता मनरेगा श्री दीपेंद्र, ग्राम प्रधान श्री इस्तकार अहमद एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कुंहारी में सती वाले तालाब के खुदाई का कार्य कार्यदाई संस्था ग्राम पंचायत द्वारा पूर्ण करा दिया गया है, जिसकी अनुमानित लागत ₹2.45 लाख है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित कनिष्ठ अभियंता द्वारा तालाब की खुदाई की माप कराई गई, जो औसतन लगभग 3 फीट पाई गई। तालाब की कुल लंबाई 47 मीटर एवं चौड़ाई 27 मीटर मापी गई। खुदाई से प्राप्त मिट्टी एवं आरबीएम का प्रयोग तालाब के चारों ओर मेड़ निर्माण में किया गया है। इसके अतिरिक्त शेष मिट्टी एवं आरबीएम को तालाब के पीछे की ओर एकत्रित किया जाना पाया गया।
ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त मिट्टी एवं आरबीएम का उपयोग ग्राम पंचायत के अन्य निर्माण कार्यों में प्रयोग किया जाए।