नेशनल दर्पण : अखिल भारतीय मजदूर परिषद सम्बद्ध देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के द्वारा दिनांक 31/5/2024, को नगर आयुक्त श्री जितेन्द्र कुमार महोदय को बड़ती हुई गरमी को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह 5, बजे से 10, बजे तक एक पारी में कार्य कराए जाने का मांग पत्र दिया गया था , लेकिन सफाई कर्मचारियों को बड़ती गरमी में जिसका तापमान 48,c,डिग्री तक पहुंच रहा है सफाई कर्मचारियों से आज भी 2, दो पारी में कार्य कराए जा रहे हैं जिसमे एक सफाई कर्मचारी रवि पुत्र बलबीर धूप में कार्य करते हुए चक्कर खाकर गिर गया जिसको सर्किल के कर्मचारियों ने भटनागर नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
आपको बताते चलें कि सफाई कर्मचारियों की एक पारी में ड्यूटी ना करने को लेकर, पूर्वी अम्बर तलाव वाल्मीकि धर्मशाला में पहुंचे सफाई कर्मचारियों में भारी रोश है।
नगर महासचिव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश घोघलिया, नगर अध्यक्ष विमला देवी, विनोद डोगरा, दीपक भवानी, प्रेमचंद, जॉनी बेनीवाल, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।