नेशनल दर्पण : जनपद हरिद्वार में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी बडे स्तर पर चल रही है, सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले सरकार से प्राप्त फ्री के राशन को बाहर ब्लैक मार्केट में धड़ल्ले से बेच रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी गण सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकने के लिए अपने-अपने वातानुकूल दफ्तरों से बाहर निकल कर कारवाई करना नहीं चाहते।
वहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालो के हौंसले बुलंद है।
आपको बताते चलें कि जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर, शिवालिकनगर, कनखल व हरिद्वार में संचालित सस्ते गल्ले की दुकानों से गरीबों को वितरण होने वाले सरकारी फ्री में प्राप्त राशन को बड़े पैमाने पर ब्लैक मार्केट में बेचा रहा है।
बता दे कि रोजाना 400 कुंतल सरकारी खाद्यान्न ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा है, सूचना प्राप्त होने के बाद भी खादय अधिकारी गण सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।