रिपोर्ट - बिजेंद्र शीर्षवाल
भूमि की पैमाइश के संबंध में सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत पर भगवानपुर राजस्व विभाग ने भूमि की पैमाइश कराई, मौके पर शिकायत कर्ता एवं ग्रामीण भी रहे मौजूद,
भगवानपुर : उपजिला अधिकारी महोदय भगवानपुर के आदेश के क्रम में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतकर्ता जाती राम निवासी झाड़ियांग्रंट ग्रंथ के खसरा नंबर 718 एवं 720 की एवं चकमार्ग संख्या 719 की मौके पर भूमि की मौके पर पैमाइश एवं आवश्यक जानकारी की गई शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र के संबंध में रिपोर्ट अलग से तैयार की जा रही है साथ में राजस्व निरीक्षक राजस्व उप निरीक्षक शिकायतकर्ता के पुत्र ग्राम वासी मौके पर उपस्थित रहे।