नेशनल दर्पण : देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ उत्तराखण्ड (रजि. 443) के बैनर तले नगर निकाय क्षेत्रों के सफाई व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों को साप्ताहिक अवकाश की मांग करने के साथ-साथ अवकाश के दिवसों में कार्य कराने के लिए अतिरिक्त वेतन भुगतान की मांग की गई है।
आपको बताते चलें कि देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ उत्तराखण्ड (रजि. 443) के द्वारा नगर पंचायत पिरान कलियर में सफाई व्यवस्था में कार्यरत सफाईकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश एवं अवकाश दिवस में सफाईकर्मियों से कार्य कराने पर उन्हे अतिरिक्त वेतन भुगतान के लिए पिरान कलियर नगर पंचायत में शासनादेश लागू के अनुरोध किया गया।
बता दे कि कर्मचारी संगठनों के द्वारा शासन /निदेशालय के संज्ञान में लाया गया कि कतिपय स्थानीय निकायों द्वारा शासन के आदेशों का अनुपालन नहीं करना यह स्थिति बेहद खेदजनक एवं आपत्तिजनक हैं। उक्त आदेशों का पुनः निर्देशित किया जाता है कि निकायों में सफाई व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों को साप्ताहिक अवकाश एवं अन्य नियत अवकाश के दिन में कार्य करने पर अतिरिक्त वेतन भुगतान का शासनादेश दिनांक 30-04-1965 के अनुसार करना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। उक्त आदेशों का पालन करते हुए पिरान कलियर नगरपंचायत में अधिशासी अधिकारी भगवंत बिष्ट के द्वारा सफाईकर्मियों के हित उक्त शासनादेश को लागू कर दिया गया।
इस दौरान नगर पंचायत पिरान कलियर शाखा अध्यक्ष सोनू बिरला, महामंत्री दीपक कुमार,महासचिव राहुल, दिनेश, राजू, अंकित, उपाध्यक्ष सलाहकार, मनोज, नरेन्द्र आदि ने उपस्थित होकर अधिशासी अधिकारी का आभार व्यक्त किया।