नेशनल दर्पण : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा SC-ST आरक्षण वर्गीकरण को लेकर पारित निर्णय के खिलाफ दलित संगठनों का धरना-प्रदर्शन : बिहार के पटना में SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू के खिलाफ देश के दलित संगठनों की तरफ से आज 21 अगस्त को भारत बंद बुलाया है। जिसका व्यापक असर बिहार में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। जगह-जगह हाइवे जाम और ट्रेनें रोकी गईं।और आगजनी भी की गई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया। इसी बीच मौके पर भीड़ को शांत कराने पहुंचे पटना के एसडीएम पर भी एक सिपाही ने लाठियां बरसा दी हालांकि यह सब गलती से हुआ।
दरअसल, सिपाही ने गलती से जिस अफसर पर लाठियां बरसाईं वह श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर हैं, जो कि पटना सदर के SDM हैं। वह बंगला चौराहे पर जमा हुई भीड़ को हटाने के लिए पहुंचे हुए थे। विरोध करने वाले लोग चौराहे पर डीजे और ठेले के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। तभी एसडीएम साहब ने ठेल पर रखे जनरेटर को हटवाने लगी। इसी दौरन पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। भीड़ में श्रीकांत भी मौजूद थे तो उनको भी दो से तीन लाठियां पड़ गई।
बता दें कि जब सिपाही को अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के पास माफी मांगने के लिए पहुंचा। हालांकि अधिकारी ने कहा जो हुआ गलती से हुआ, लेकिन सोच-समझकर लाठीचार्ज करना चाहिए। बेकसूर लोगों पर इसका असर नहीं हो। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें लाठियां बरसाने लेकर सिपाहियों को माफी मांगते हुए देखा जा सकता है।
भारत बंद के आह्वान के चलते बिहार में सबसे ज्यादा व्यापक प्रभाव पड़ा है। पटना से लेकर आरा तक और दरभंगा से छपर तक विरोध किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों पर चढ़कर उनको रोका और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।