नई दिल्ली : (नेशनल दर्पण) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज अपने सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि आज लगभग 4:30 बजे एलजी से मुलाकात भी करेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल पद से इस्तीफा देने से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक दल के साथ एक बैठक भी करेंगे।
आपको बता चले कि बैठक में अरविंद केजरीवाल इस्तीफे के साथ ही विधायक दल के नेता का नाम भी चुना जाएगा और उनके समर्थन की चिठ्ठी तैयार की जाएगी. बताया जाता है कि ये बैठक आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर बैठक होगी।
केजरीवाल अपने इस्तीफे से जनता को ये संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई, इसके बावजूद उन्होंने काम करना जारी रखा. नए सीएम पर 5 नाम सामने आ रहे हैं. इनमें दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता के साथ सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय का नाम शामिल है।
खबर है कि दिल्ली विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जा सकता है, जिसमें विश्वास प्रस्ताव पारित करके ये संदेश देने की कोशिश की जा सकती है कि AAP के सभी विधायक एकजुट हैं. इस सत्र में केजरीवाल भविष्य के रोडमैप भी जाहिर कर सकते हैं. ये रोडमैप आगे होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए एक माहौल तैयार करेगा।