National Darpan News : उत्तराखण्ड प्रदेश की राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि झाझरा चोकी क्षेत्र में दिनांक 18-08-2024 की रात को पहले तो वह राह चलते युवको की बाइक में कार से टक्कर मारते हैं और बाइक को भी उठाकर ले जाते है उसके बाइक सवार युवकों को बड़ी बेरहमी के मारते हैं, एक युवक आकिब किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग जाता है लेकिन दूसरा युवक विकास पाल के साथ दर्जनों बदमाश बहुत मारपीट करते हैं अपनी जान बचाने के लिए विकास पाल एक दुकान में भी घुस जाता लेकिन बदमाशों ने वहीं पर घुस कर बड़ी बेरहमी से विकास पाल को नंगा करके उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई करते रहे हैं और विकास हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा जो सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है और बदमाश उसे खींच – खींच कर नंगा करके बड़ी बेरहमी से पिटते हुए दिखाई दे रहे हैं। मालूम हुआ कि विकास पाल की काफी हालत काफी खराब है और चोट लगने के कारण उसकी आंख से दिखना बंद हो गया और सिर में गंभीर चोटें आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास पाल पुत्र लक्ष्मण MHA उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का स्टुडेंट है, और आकिब पुत्र नौशाद एक रेस्टोरेंट चलाने का काम करता है।
सम्बंधित झाझरा पुलिस चोकी में पीडितों की ओर से दिनांक 19-08-2024 को मारपीट करने वालें बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिखित तहरीर दे रखी है जिस पर पुलिस ने बाइक तो बरामद कर ली है जो काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है बाइक की कीमत लगभग ढाई – तीन लाख रुपए बताई जा रही है। लेकिन अभी तक बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
आपको बता दें कि उक्त गंभीर घटना को 4-5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मारपीट करने वाले बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
उक्त प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सम्बंधित थानाध्यक्ष प्रेमनगर (देहरादून) व झाझरा चोकी इंचार्ज से मिलकर वार्ता की गई तो उनकी ओर से उक्त गंभीर मामले में कार्रवाई करने के लिए कोई खास दिलचस्पी न दिखा कर उल्टे पीड़ितों को फोन करके फैसला करने का दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।