चोरी के 02 आरोपी रुड़की पुलिस ने किए गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद,
हरिद्वार : दिनांक 16/8/2024 को वादी अगम मित्तल पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी हनुमान कॉलोनी जो मंडी कोतवाली गंगनगर जनपद हरिद्वार के द्वारा कोतवाली रुड़की पर तहरिर दी कि उसकी दुकान अगम ट्रेडिंग कंपनी ढंडेरा अशोक नगर से रियल जूस किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है इसके संबंध में कोतवाली रुड़की पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
आपको बताते चलें कि उक्त मामले में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बंगड़ी उत्तराखंड पैलेस बारात घर के पास से आरोपी सौरव पुत्र दिनेश कुमार निवासी मिलाप नगर डंडेरा फाटक कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार व विनीत उर्फ वासु पुत्र उत्तमचंद निवासी ग्राम भंगेड़ी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को पकड़ा गया ।