हरिद्वार : रुडकी क्षेत्र की नगर पंचायत पाडली गुर्जर में कार्यरत सफाईकर्मियों को 6 महीने का वेतन नहीं मिलने के कारण सफाईकर्मियों की हड़ताल,
आपको बताते चलें कि जनपद हरिद्वार में रुड़की क्षेत्र की नगर पंचायत पाडली गुर्जर में कार्यरत सफाईकर्मियों को 6 महीने से उनका वेतन नहीं मिल पाया, अपने वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मियों को मजबूरन हड़ताल पर बैठना पड़ गया।
मालूम यह हुआ है कि नगर पंचायत का बजट आ चुका और आफिस में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को उनका वेतन मिला चुका है, लेकिन अधिशासी अधिकारी के द्वारा सफाईकर्मियों का वेतन देने के लिए आनाकानी की जा रही है, जिस पर आक्रोशित सफाईकर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय में कुड़ा भर दिया। सफाईकर्मियों को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिल पाने के कारण सफाईकर्मियों का परिवार भूखे मरने की कगार पर पहुंच गया है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की समय पर फीस नहीं जमा होने पर उन्हें स्कूल से निकाला जा रहा है। कई सफाईकर्मी बिमार होने पर पैसे नहीं होने के कारण अपना इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। सुनने में तो यह आ रहा कि सफाईकर्मियों के नाम से आ रहे बजट को सफाईकर्मियों को न देकर उनके नाम से आए बजट को विकास कार्यो में लगाया जा रहा है।
6 महीने से रुके हुए वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मियों की समस्या का समाधान कराने के मौके पर पहुंचे समाज के सम्मानित लोग,
नगर पंचायत पाडली गुर्जर में कार्यरत सफाईकर्मियों को 6 महीने का वेतन नहीं मिलने से उनके सामने उत्पन्न हो समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण सफाईकर्मियों को अपने वेतन की मांग को लेकर मजबूरन हड़ताल पर बैठना पड़ा।
सफाईकर्मियों को जब ये मालूम हुआ कि नगर पंचायत में आये बजट से आफिस में कार्य करने वाले कर्मचारियों को वेतन दे गया है हमें वेतन देने में आनाकानी की जा रही है। तो फिर आक्रोशित सफाईकर्मियों के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में कुड़ा भर दिया गया और गेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए।
पाडली गुर्जर नगर पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मियों की परेशानी को सुनकर समाज के सम्मानित व्यक्तियों ने मौके पर पहुंचकर अपना – अपना देकर जल्द से जल्द उच्च स्तरीय अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश घोघलिया रुड़की , नगर पंचायत पिरान कलियर शाखा अध्यक्ष सोनू बिरला, महामंत्री दीपक कुमार,वरिष्ठ समाजसेवी अमित तलवार, रवि टाॅक, अमरीश चंचल, वरिष्ठ समाजसेवी सुखविंदर सिंह, समाजसेवी रवि चौटाला, सागर, जोनीराम, रेशब, शुभम, जंगली, अर्जुन, नीटू, सुनील, अकश, बिजेंद्र, संदीप, सागर, दीपक, रौबीन, सोनू, कमल, लौकेंदर, मांगेराम, मिथिलेश, विकास, पिंकी, महेन्द्री, सुमन, बीता, सन्नी, राजन आदि सफाईकर्मी व समाजसेवी उपस्थित रहे।