तिहाड़ जेल से रिहा होने पर सिसोदिया बोले- संविधान की इसी ताकत से अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे।
आपको बताते चलें कि तिहाड़ जेल से रिहा होने पर आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं आपके प्यार, ईश्वर के आशीर्वाद और सत्य की शक्ति के कारण जेल से बाहर आया हूं, और सबसे बड़ी बात, बाबासाहेब का सपना है कि अगर कोई तानाशाह सरकार सत्ता में आती है और तानाशाही कानून बनाकर विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालती है, तो इस देश का संविधान उनकी रक्षा करेगा।में आपको विश्वास दिलाता हूं कि संविधान की इसी ताकत से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बहुत जल्द जेल से बाहर आएंगे।