नेशनल दर्पण : हरिद्वार जिले के रानीपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक आदेश चौहान ने संसद सत्र के दौरान हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान आदेश चौहान ने हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे-334 को सीतापुर (ज्वालापुर) से संस्कृत अकादमी तक ऐलिवेटेड बनाने एवं हरिद्वार बाईपास (रिंग रोड) में हरिद्वार-लक्सर हाईवे को रिंग रोड से जोड़ने के लिए जगजीतपुर में कनेक्टिंग रोड बनाये जाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता कर स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।
आपको बताते चलें कि विधायक चौहान ने सांसद रावत को विस्तार से बताया कि सीतापुर, ज्वालापुर, हरिद्वार जहां पर रेड लाइट लगी हुई है, उक्त स्थान पर छह रास्ते आपस में मिलते हैं। जिस कारण से आएदिन हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके निस्तारण के लिए हरिद्वार-ज्वालापुर रेड लाइट से संस्कृत अकादमी तक एलिवेटेड हाईवे रोड बनवाने की नितांत आवश्यकता है। इसी प्रकार दिल्ली-हरिद्वार रूट से हरिद्वार-नजीबाबाद को जोड़ने वाले हरिद्वार बाईपास पर भी एनएच 334 ए हरिद्वार-लक्सर पर जगजीतपुर के निकट एक कनेक्टिंग रोड बनाकर इस हाइवे को भी जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
विधायक चाैहान के अनुसार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए देवभूमि के मुख्य द्वार हरिद्वार में वास्तव में वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। वे इन दोनों प्रकरणों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखकर यथाशीघ्र समस्या का निदान कराया जाएगा।