नेशनल दर्पण : उत्तराखण्ड शासन ने 04 पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव,
आपको बताते चलें कि उत्तराखण्ड शासन के द्वारा 04 पीसीएस अधिकारीयों को तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है।
1-श्रीमती खुशबु आर्या, Pcs को अल्मोडा से पिथौरागढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया, 2 – श्रीमती नितेश डागर, Pcs को ऊधमसिंह नगर से चमोली का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया, 3 – श्री संजय कुमार, Pcs को नैनीताल से अल्मोडा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया, 4 – श्रीमती रेखा, Pcs को हरिद्वार से पोडी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।