हरिद्वार : आकांक्षी ब्लॉक बहादराबाद में उत्साहपूर्वक मनाया गया प्रकृति का पर्व हरेला,
आकांक्षी ब्लॉक बहादराबाद में प्रकृति को समर्पित “हरेला तीज” को ग्राम पंचायत सलेमपुर की आंगनवाड़ी केंद्रों में समारोह पूर्वक मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीडीपीओ प्रीति भंडारी जी ने शिरकत की,साथ ही उन्होंने प्रकृति प्रेम का संदेश भी दिया साथ ही पृथ्वी की बढ़ती तापमान और जलवायु परिवर्तन से होने वाली चुनौती के लिए
पेड़ों की बढ़ती जरूरत पर जोर दिया।
इसके अलावा नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के गांधी फैलो ऋषि और शशांक ने उत्तराखण्ड में प्राकृति को समर्पित हरेला का महत्व जाना और वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया।
समारोह में मुख्य संदेश “एक पेड़ मां के नाम” का संदेश रहा जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और यह प्रण किया कि लगाए गए पेड़ों की जिम्मेदारी पूर्वक संरक्षण करेंगे। हरेला में आंगनवाड़ियों के अलावा लाभार्थी धात्री महिलाएं और गर्भवती महिलाओं ने भी शिरकत की और पेड़ लगाने और पेड़ बचाने का संकल्प लिया।