नेशनल दर्पण : लकशर तहसील क्षेत्र में कार्यरत उपनिरीक्षक अंजू कम्बोज के साथ मारपीट के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न हो पाने को लेकर सभी सदस्यों ने तहसील कार्य का बहिष्कार करते किया धरना-प्रदर्शन,
आपको बताते चलें कि आज दिनांक 28-06-2024 को आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उतराखंड लेखपाल संघ शाखा हरिद्वार का धरना-प्रदर्शन जारी रहा।
धरने में शामिल रजिस्ट्रार कानूनगो संघ, राजस्व अमीन संग्रह संघ, उत्तराखण्ड मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ, संग्रह परिचालक संघ, हरिद्वार द्वारा पूर्ण सहयोग करते हुए धरना-प्रदर्शन में उपस्थित रहे।
धरना-प्रदर्शन जारी रहने से जनपद हरिद्वार की किसी भी तहसील में कोई कार्य नहीं हो पाया। धरना-प्रदर्शन में शामिल सभी सदस्यों द्वारा एक मत होकर मांग की गई कि जब तक राजस्व उपनिरीक्षक अंजू कम्बोज के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक कोई भी सदस्य कार्य नहीं करेगा।
जिलाध्यक्ष देवेश घीडयाल ने कहा कि उत्तराखण्ड लेखपाल संघ व अन्य सहयोगी संगठनों के साथ जिलाधकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के साथ संगठन की वार्त होहो चुकी है। लेकिन आज दिनांक तक पुलिस विभाग की ओर से राजस्व कर्मचारी के साथ हुई घटना को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई। आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं जिसको लेकर संघ सदस्यों में पुलिस विभाग के प्रति रोष उत्पन हो रहा है।
उत्तराखण्ड लेखपाल संघ ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती तब तक पूरे जनपद हरिद्वार की तहसीलों में पूर्ण रूप से कार्य बंद रहेगा।
धरना-प्रदर्शन में उपरोक्त समस्त संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।