नेशनल दर्पण :  हरिद्वार जिले के बहादराबाद ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कुछ लोग ग्राम पंचायत की भूमि को खुरदबुरद करने में लगे हुए।

आपको बताते चलें कि हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान बहादराबाद निवासी दाता राम चौहान, जशवंत चौहान व संजय कुमार ने ग्राम प्रधान व लेखपाल के ग्राम पंचायत की जिस भूमि पर हराभरा आम का बाग मौजूद खड़ है, उस ग्राम पंचायत की भूमि को बागहीन दर्शाकर भू-माफिया को बेचने का कुचक्र चलाया जा रहा है।जबकि मौके पर मौजूद मौके पर मौजूद आम, कटहल, आंवला व जामुन के लगभग 155 हरे भरे पेड़ मौजूद खड़े है।

उन्होंने आगे कहा कि इस सम्बन्ध में ग्राम वासियों के द्वारा जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक धरातल स्तर पर कोई कार्रवाई होती नज़र नहीं आ रही है।

उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ग्रामीणों ने हाई कोर्ट की शरण ली है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत की भूमि को किसी भी कीमत पर खुरदबुरद नहीं होने दिया जाऐगा।

बता दे कि ग्राम पंचायत की भूमि को बचाने के लिए ग्राम वासियों ने धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया है।

उन्होंने कहा कि तहबाजारी के नाम पर ग्राम पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर दिखाकर ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जे का खेल खेला गया है, ग्रामवासियों ने कहा कि पंचायत की भूमि को खुरदबुरद नहीं करने दिया जाऐगा।

ज्वालापुर विधानसभा विधायक रवि बहादुर, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा भी प्रेस क्लब पहुंचकर ग्राम बहादराबाद के ग्रामीणों को पंचायत की भूमि बचाने में अपना समर्थन देते हुए कहा कि ग्रामवासियों की भूमि जल्द से जल्द वापस की जाऐगी।

उन्होंने कहा कि जो लोग ग्राम पंचायत की भूमि को गलत तरीके से कब्जाना चाहते हैं जिला प्रशासन उन्हे चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करे।

विधायक रवि बहादुर ने कहा कि भ्रस्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा, ग्रामवासियों की भूमि उनके जनहित में काम आनी चाहिए।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading