नेशनल दर्पण : हरिद्वार के ज्वालापुर और पथरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बकरीद के पर्व पर ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर मुल्क की तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी गई। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
आपको बताते चलें कि इब्राहिमपुर, इककड खुरद, गुर्जर बस्ती, नसीरपुर कलां, गाड़ोवाली, सराय,जमालपुर, कास्समपुर, बुड्ढाहेड़ी, आदि बड़ी संख्या में गांव में बकरीद के मौके पर सुबह से ही ईदगाह की ओर जाने वाली सड़कों पर चहल-पहल रही। कई स्थानों पर पुलिस ने पुख्ता बंदोंबस्त किए। धनपुरा ईदगाह समेत तमाम ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की, अमन और चैन की दुआ मांगी गई।